Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
समान हो शादी के लिए महिला व पुरुष की न्यूनतम आयु सीमा: दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका
short by नितिन गुलाटी / on Wednesday, 14 August, 2019
बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर शादी के लिए महिलाओं व पुरुषों की न्यूनतम आयु समान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु सीमा महिलाओं के साथ भेदभाव करती है और महिला-पुरुष की अलग-अलग न्यूनतम उम्र पितृसत्तात्मक सोच की उपज है व इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।