Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सरकार ने जीपीएफ की ब्याज दर घटाकर की 7.9%, 1 जुलाई से प्रभावी
short by रौनक राज / on Tuesday, 16 July, 2019
केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीवीएफ) और ऐसे ही अन्य फंड्स पर ब्याज दरें घटाकर 7.9% कर दी हैं और यह बदलाव 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होगा। इससे पिछली तिमाही में यह ब्याज दर 8% थी। गौरतलब है कि ये ब्याज दरें केंद्रीय कर्मियों, रेलवे और सुरक्षाबलों में कार्यरत लोगों के लिए लागू होंगी।