Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हार्ले-डेविडसन ने चार्जिंग में समस्या को लेकर बनानी बंद की ₹21 लाख की ई-बाइक
short by श्वेता वत्स / on Tuesday, 15 October, 2019
अमेरिकी मोटरसाइकल निर्माता हार्ले-डेविडसन ने अंतिम-स्तर की गुणवत्ता जांच में चार्जिंग समस्या पता चलने के बाद अपनी पहली ई-बाइक 'LiveWire' का उत्पादन बंद कर दिया है। बकौल कंपनी, बाज़ार में उतारी गईं ₹21 लाख की ई-बाइक वापस नहीं मंगाई जाएंगी क्योंकि उन्हें चलाना सुरक्षित है। हालांकि, इन ई-बाइकों को घर पर नहीं बल्कि कंपनी की डीलरशिप्स पर चार्ज करना होगा।
read more at Engadget