Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप-5 में शामिल
short by निशांत द्रविड़ / on Sunday, 24 January, 2016
आईसीसी की वनडे बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा टॉप-10 में भारत से विराट कोहली दूसरे स्थान पर और शिखर धवन सातवें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, भारतीय कप्तान एम.एस. धोनी 7 सालों के बाद टॉप-10 से बाहर हो गए। वनडे टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरक़रार है।