जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने 2015 में भारत में 11,192 कारों की बिक्री की, जो साल 2014 के दौरान भारतीय बाज़ार में हुई उसकी कुल बिक्री के मुकाबले 3.14% ज़्यादा है। 2014 में ऑडी ने भारत में 10,851 कारें बेचीं थी और यह मर्सिडीज़ को पछाड़कर 2014 में भारतीय लग्जरी कार श्रेणी में अव्वल रही थी।