Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कंपनियां मेट्रो स्टेशन पर करेंगी सामान की डिलिवरी
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 24 January, 2016
दिल्ली में फरवरी से ई-कॉमर्स कंपनियां मेट्रो स्टेशनों पर सामान की डिलिवरी करेंगी। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के राजीव चौक, हुडा सिटी सेंटर, कश्मीरी गेट, नोएडा सेक्टर -18, लक्ष्मी नगर, नेहरू प्लेस समेत 10 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, ग्राहक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ज़रिए भी भुगतान कर सकेंगे।