Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दो दिन में 'एयरलिफ्ट' ने कमाए ₹26 करोड़
short by शेफाली जैन / on Sunday, 24 January, 2016
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'एयरलिफ्ट' ने दूसरे दिन करीब ₹14 करोड़ की कमाई की। पहले दिन ₹12 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने दो दिन में कुल ₹26 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई 'क्या कूल हैं हम 3' ने दो दिन में ₹13 करोड़ कमाए हैं।
read more at भास्कर