बीते 10 सालों में पहली बार सौर मंडल के पांच चमकदार ग्रह (मर्कुरी, वीनस, मार्स, जुपिटर और सैटर्न) नंगी आंखों से आसमान में एक साथ देखे जा सकेंगे। बुधवार से शुरू हो रही इस खगोलीय घटना को लोग 20 फरवरी तक रोज़ सूर्योदय से करीब 45 मिनट पहले देख सकेंगे। 13-19 अगस्त के बीच यह नज़ारा दोबारा देखा जा सकेगा।