दुनिया की बड़ी झुग्गी बस्तियों में शामिल मुंबई की धारावी में दुनिया का पहला स्लम म्यूज़ियम फरवरी में दो महीनों के लिए खुलेगा। म्यूज़ियम में धारावी की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसका निर्माण स्पेन के एक आर्टिस्ट कर रहे हैं। ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स यहां आ चुके हैं और उन्होंने अपनी किताब में इसका ज़िक्र भी किया था।