सेलिब्रिटीज़ से पान मसाले का विज्ञापन न करने की दिल्ली सरकार की अपील को अभिनेत्री सनी लियोनी ने मान लिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सनी के पति डेनियल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सनी पान मसाला बनाने वाली कंपनी के साथ करार नहीं करेंगी और सरकार के एंटी टोबेको (तंबाकू) अभियान में सहयोग भी करेंगीं।