मंगलवार को इटली के रक्षा समिति के प्रमुख इटैलियन सांसद निकोला लातोरे ने कहा कि 2012 में भारतीय मछुआरों की हत्या के दो आरोपियों में से एक मासीमिलानो लातोरे भारत नहीं लौटेगा। गौरतलब है कि सितंबर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी लातोरे को मस्तिष्काघात (ब्रेन स्ट्रोक) के बाद इटली जाने की इजाज़त दी थी।