खबरों के मुताबिक, गढ़वाल (उत्तराखंड) के जौनसर बावर क्षेत्र स्थित परशुराम मंदिर में 400 साल बाद महिलाओं और दलितों को प्रवेश मिल सकेगा। मंदिर प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही, अब इस मंदिर में पशु बलि भी नहीं दी जाएगी। हालांकि इस क्षेत्र में 339 मंदिरों में महिलाओं-दलितों के प्रवेश पर अभी भी पाबंदी है।