MBBS की छात्रा ने यूपी में किया सुसाइड, नोट में लिखा- मैं डॉक्टर बनना डिज़र्व नहीं करती

मेरठ (यूपी) में गुरुवार को एमबीबीएस की एक छात्रा ने अपने घर में कथित तौर पर ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बकौल रिपोर्ट्स, उसने सुसाइड नोट में लिखा है, "ज़िदगी में बहुत आगे जाना था लेकिन...मैं कुछ कर नहीं पा रही हूं। मैं डॉक्टर बनना डिज़र्व नहीं करती। मैं बहुत हताश हूं।" पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Load More