For the best experience use inshorts app on your smartphone
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने गंगा नदी में अपने मेडल बहाने का फैसला टाल दिया है और डब्ल्यूएफआई प्रमुख व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत ने हरिद्वार पहुंचकर पहलवानों को मंगलवार को मेडल नदी में न बहाने के लिए मनाया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:00 pm on 30 May
मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में मंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित कम-से-कम दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। घायलों को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:31 pm on 30 May
ब्राज़ील में शनिवार को एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के ब्यूटी पैजेंट में नताली बेकर नामक प्रतिभागी के सेकेंड आने पर गुस्से में स्टेज पर चढ़े उसके पति ने क्राउन छीनकर स्टेज पर फेंका और तोड़ दिया। उस समय विजेता इमैनुऐली बेलिनी को क्राउन पहनाया जाना था। पैजेंट को-ऑर्डिनेटर ने इसकी निंदा कर कहा कि शख्स को लगा कि फैसला सही नहीं था।
short by मोनिका शर्मा / 08:58 pm on 30 May
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लयूडब्ल्यू) ने प्रदर्शनकारी भारतीय पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार और उन्हें हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। यूडब्लयूडब्ल्यू ने कहा, "पिछले कुछ दिनों जो भी हुआ वह...चिंताजनक है।" यूडब्लयूडब्ल्यू ने समय सीमा के भीतर चुनाव कराने में विफल रहने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की भी चेतावनी दी है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:05 pm on 30 May
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में मंगलवार को एक ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके के लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक गलत दिशा से आ रहा था।
short by शिव / 08:15 pm on 30 May
बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में 24 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी। कैबिनेट ने दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति दी। पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर भी फैसला लिया गया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:40 pm on 30 May
सीतामढ़ी (बिहार) में एक युवक ने प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर एक पंचायत हुई थी जिसके बाद युवक ने लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। बकौल रिपोर्ट्स, इसके बाद लड़की ने प्रेमी से रिश्ते तोड़ लिए थे।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:31 pm on 30 May
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि राज्य में जंगली जानवरों के हमले में किसी व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों को मिलने वाले मुआवज़े की राशि ₹4 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया।
short by मोनिका शर्मा / 08:15 pm on 30 May
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। बीपीएससी ने अलग-अलग कक्षा वर्गों के लिए ज़िलावार रिक्तियों की सूची भी जारी की है। गौरतलब है कि राज्य में शिक्षकों के 1,70,461 खाली पदों के लिए उम्मीदवार 15 जून से लेकर 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
short by अक्षत मित्तल / 11:05 pm on 30 May
मेरठ (उत्तर प्रदेश) में सोमवार रात एक पुलिसकर्मी की 8-वर्षीय बेटी को पड़ोसी के पिटबुल ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के समय साइकल चला रही लड़की को पिटबुल ने 6 अलग-अलग जगह काटा और कुत्ते के हमले में वह बेहोश हो गई। लड़की के पिता सुधीर मलिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
short by मोनिका शर्मा / 07:30 pm on 30 May
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में सोमवार रात 70 वर्षीय देव नारायण मिश्र नामक शख्स की अपनी बेटी का कन्यादान करने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। घरवालों ने मिश्र की मौत की खबर दुल्हन और बारातियों से छिपाए रखी और विदाई के बाद उनका अंतिम संस्कार किया। दरअसल, मिश्र बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
short by शिव / 09:25 pm on 30 May
मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में अफवाह फैलाने के एक आरोपी को पंचायत में जूतों की माला पहनाई गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने एक युवती के भाग जाने की झूठी खबर फैलाई थी जिसके बाद उसकी शादी का रिश्ता टूट गया था। बकौल रिपोर्ट्स, जूते पहनाने के बाद उसकी पिटाई भी की गई।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:25 pm on 30 May
पूर्णिया (बिहार) में बीते मंगलवार (23 मई) को 10 से ज़्यादा बकरियों के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें चोर स्कॉर्पियो से आते दिख रहे हैं और एक-एक कर वे बकरियों को कार में डाल रहे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, फिलहाल ये चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 09:30 pm on 30 May
गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में पेशी पर आए एक कैदी ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भागने की कोशिश की। बकौल रिपोर्ट्स, कचहरी में मौजूद वकीलों ने भाग रहे जहांगीर को पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। जहांगीर दहेज हत्या के मामले में पिछले 13 महीने से जेल में बंद है।
short by शिव / 10:35 pm on 30 May
बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने दिल्ली में 16 वर्षीय लड़की की उसके बॉयफ्रेंड द्वारा हत्या किए जाने को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हत्याकांड के बारे में सुनकर भावुक हो गए थे। हंसराज ने कहा कि प्रधानमंत्री बेटियों की ऐसी खबर देख या सुन नहीं सकते। हंसराज ने पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की थी।
short by शिव / 07:23 pm on 30 May
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 16-वर्षीय गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी साहिल खान ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। उसने पूछताछ में कथित तौर पर कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उसने बताया कि लड़की कुछ दिनों से उसे नज़रअंदाज़ कर रही थी।
short by मोनिका शर्मा / 09:10 pm on 30 May
ऐक्टर सुनील शेट्टी ने पॉडकास्ट 'द बार्बरशॉप विद शांतनु' में कहा है, "स्टार किड्स को लेकर (लोगों में) गलत धारणा मौजूद है। आज के ज़्यादातर स्टार किड्स अच्छे व्यवहार वाले हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अभिषेक बच्चन, ईशा देओल, बॉबी देओल और रणबीर कपूर जैसे ऐक्टर्स असली स्टार किड्स हैं जिन्हें कड़ी मेहनत से स्टारडम मिला है।"
short by प्रियंका तिवारी / 11:25 pm on 30 May
ऐक्टर आमिर खान ने मंगलवार को एक पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान किसी नई फिल्म को साइन करने के सवाल पर कहा, "मैंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। जब मैं भावनात्मक रूप से फिल्म करने के लिए तैयार रहूंगा तब ज़रूर करूंगा।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:00 pm on 30 May
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर बताया है कि लोग उनके लुक्स पर कमेंट करते थे। उन्होंने कहा, "लोग कहते थे, 'आप ना तो हीरो लगते हैं और न ही विलेन'।" उन्होंने कहा कि उन्हें हीरो के दोस्त के रोल भी नहीं मिलते थे बल्कि विलेन के दोस्त के रोल मिलते थे।
short by प्रियंका तिवारी / 10:40 pm on 30 May
प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा गंगा में मेडल बहाने का फैसला टाले जाने के बाद बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा है, "भारत सरकार सिर्फ एक शख्स (डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) को बचाने में लगी है।" बकौल टिकैत, वह इस मामले में बुधवार को खाप पंचायत बुलाएंगे। टिकैत ने ही हरिद्वार पहुंचकर पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोका था।
short by अक्षत मित्तल / 09:22 pm on 30 May
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "28 मई को पहलवानों से हुई बदसलूकी से आहत हूं।" कुंबले ने लिखा, "बातचीत के ज़रिए कुछ भी हल किया जा सकता है...उम्मीद है कि मामले का समाधान जल्द-से-जल्द होगा।"
short by अक्षत मित्तल / 07:35 pm on 30 May
हरिद्वार (उत्तराखंड) में रोते हुए प्रदर्शनकारी पहलवानों के वीडियो पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, "पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "अब तो प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए।" प्रदर्शनकारी पहलवान अपने मेडल गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।
short by अक्षत मित्तल / 08:10 pm on 30 May
एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस की किताब से एक अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटा दिया है। एनसीईआरटी ने 'चरमपंथी तत्वों ने भारत से अलगाव और खालिस्तान के निर्माण की वकालत शुरू कर दी' वाक्य को हटाया है। दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने खालिस्तान के संदर्भ को लेकर आपत्ति जताई थी।
short by शिव / 09:46 pm on 30 May
दिल्ली में मंगलवार को खराब मौसम के कारण शाम 6:25 बजे से लेकर रात 8 बजे के बीच की 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से 9 उड़ानों को जयपुर (राजस्थान) की ओर डायवर्ट किया गया जबकि एक फ्लाइट लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की ओर डायवर्ट की गई। दिल्ली में मंगलवार शाम को तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई थी।
short by अक्षत मित्तल / 09:31 pm on 30 May
अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में ₹1,140.97 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया। यह वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के ₹1,111.63 करोड़ के लाभ से 2.63% अधिक है। इस दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय ₹6,179.12 करोड़ रही जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में ₹4,739.08 करोड़ थी।
short by अक्षत मित्तल / 10:44 pm on 30 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone