Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कॉन्डम पर टैक्स हटाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा पाकिस्तान, IMF ने ठुकराई मांग
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Friday, 19 December, 2025
आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार के 'कॉन्डम समेत अन्य गर्भनिरोधकों पर टैक्स कटौती करने के अनुरोध' को खारिज कर दिया है। बकौल आईएमएफ, इसपर अगले बजट में ही विचार हो सकता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तान पर इस टैक्स छूट से 40-60 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बोझ पड़ता।
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारतीय उच्चायोग पर हुआ हमला
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 19 December, 2025
बांग्लादेश में भारत विरोधी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की सिर में गोली लगने से मौत के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चटगांव स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग पर हमला कर दिया है। पत्थरबाज़ी के बाद भारतीय उच्चायोग में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने 2 समाचार पत्रों के कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की।
राज्यसभा में भी पास हुआ मनरेगा की जगह लेने वाला 'जी राम जी' बिल, रातभर धरने पर बैठा विपक्ष
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 19 December, 2025
'विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार ऐंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' या 'वीबी जी राम जी बिल' गुरुवार को लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया। यह विधेयक यूपीए सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेगा। विपक्षी दलों ने बिल पारित होने के विरोध में रातभर संसद में 12 घंटे का धरना दिया।
उस्मान हादी की मौत के बाद फिर सुलगा बांग्लादेश, भड़की हिंसा
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Friday, 19 December, 2025
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले और भारत के खिलाफ बयानबाज़ी करने वाले शरीफ उस्मान हादी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद ढाका में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई अखबारों के ऑफिस पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हादी को गोली मारी गई थी।
read more at R.भारत
2026 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी आई सामने, जानें क्या-क्या कहा गया
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Friday, 19 December, 2025
2026 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सामने आई हैं। उनके मुताबिक, अगले साल में एक बड़ा युद्ध शुरू हो सकता है, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' तकनीक इंसानों के कंट्रोल से बाहर हो जाएगी, इंसान पहली बार धरती के बाहर के जीवों (एलियंस) के संपर्क में आ सकते हैं, प्राकृतिक आपदाएं आएंगी और एक बड़ा अंतरिक्ष यान धरती पर आ सकता है।
Load More