संभल (यूपी) की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया है कि अलीपुर खुर्द गांव में अमरपति खेड़ा स्थल पर कुछ पुराने सिक्के मिले हैं जिनमें से एक पर राम, लक्ष्मण और सीता की आकृति उकेरी हुई है। उन्होंने बताया कि यह स्थल संरक्षित है और यहां मिले कुछ सिक्के ब्रिटिश काल के हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिक्के 300-400 साल पुराने हैं।