Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ जीती लगातार 10वीं सीरीज़
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Sunday, 9 February, 2025
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारत ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी लगातार 10वीं सीरीज़ जीत ली है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 32वां वनडे शतक जड़ा।
read more at ESPNcricinfo
खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने की वापसी, जड़ा वनडे क्रिकेट का अपना दूसरा सबसे तेज़ शतक
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Sunday, 9 February, 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा। 37-वर्षीय रोहित ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 76 गेंदों में शतक पूरा किया। रोहित ने अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में 63 गेंदों में शतक जड़ा था जो उनका सबसे तेज़ वनडे शतक है।
read more at ESPNcricinfo
एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 9 February, 2025
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीरेन सिंह ने यह इस्तीफा मणिपुर में शुरू हुई जातीय हिंसा के तकरीबन 2 साल बाद दिया है। गौरतलब है कि बीरेन ने आज ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बकौल रिपोर्ट्स, बीजेपी नए सीएम के नाम का 1-2 दिन में ऐलान करेगी।
read more at ANI
महाकुंभ-संगम तक जाने के लिए लगा 10 से 15 किमी लंबा 'महाजाम'; तस्वीर आई सामने
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 9 February, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ में रविवार की छुट्‌टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है और संगम पहुंचने के सभी रास्तों में तकरीबन 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में अबतक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
AMU में बीफ बिरयानी बांटने को लेकर छिड़ा विवाद, FIR के बाद प्रबंधन ने दिया स्पष्टीकरण
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Sunday, 9 February, 2025
यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सर शाह सुलेमान हॉल में 'बीफ बिरयानी' परोसे जाने को लेकर जारी किए गए एक नोटिस को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदुवादी संगठनों के हंगामे के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसे टाइपिंग की गलती बताते हुए इस नोटिस को वापस ले लिया है।
read more at LatestLY
Load More