Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GRAP-IV की पाबंदियों के बीच गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनियों के लिए WFH की एडवाइज़री हुई जारी
short by Anuj / on Sunday, 21 December, 2025
गुरुग्राम प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण GRAP-IV लागू होने के बाद कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को वर्क-फ्रॉम-होम अपनाने की सलाह दी है। एक एडवाइज़री में कार्यालयों से कहा गया है कि वे 22 दिसंबर से आगे की सूचना तक वर्क-फ्रॉम-होम लागू करें। वहीं, अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों के कामकाजी घंटे भी संशोधित किए हैं।
एशिया के सबसे बड़े समुद्री स्वर्ण भंडार की हुई खोज
short by चंद्रमणि झा / on Sunday, 21 December, 2025
चीन ने शेडोंग प्रांत के यानताई में लाइझोउ के तट पर अपना पहला समुद्री स्वर्ण भंडार खोजा है जो एशिया का सबसे बड़ा समुद्री स्वर्ण भंडार है। इससे लाइझोउ के पास कुल स्वर्ण भंडार 3,900 टन से अधिक हो गया है। चीन सोने के उत्पादन के मामले में पहले नंबर है और उसका उत्पादन 377 टन तक पहुंच गया है।
एलन मस्क बने $700 बिलियन की संपत्ति का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले शख्स
short by चंद्रमणि झा / on Sunday, 21 December, 2025
फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलेनियर रैंकिंग के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क $700 बिलियन की संपत्ति का आंकड़ा पार करने वाले पहले शख्स बन गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अदालत द्वारा टेस्ला से जुड़े उनके लंबे समय से लंबित $56 बिलियन के पैकेज को बहाल किए जाने के बाद उनकी संपत्ति में भारी उछाल आया है।
read more at Reuters
VB-G Ram G बिल को मिली राष्ट्रपति की मंज़ूरी, बना कानून
short by चंद्रमणि झा / on Sunday, 21 December, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विकसित भारत- रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) या 'VB-G Ram G' बिल, 2025 को मंज़ूरी दे दी है। यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा, "यह अधिनियम ग्रामीण परिवारों के लिए वैधानिक मज़दूरी रोज़गार गारंटी को बढ़ाकर प्रति वित्तीय वर्ष 125 दिन कर देता है।"
रोज़ाना ब्रेड खाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है?
short by Shubham Srivastava / on Sunday, 21 December, 2025
हेल्थ कोच डॉक्टर मिकी मेहता के अनुसार, रोज़ाना ब्रेड खाने से ऑटो ब्रुअरी सिंड्रोम का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में आंतों में मौजूद यीस्ट अधपची ब्रेड को इथेनॉल में बदल देती है जिससे नशे जैसे लक्षण दिख सकते हैं। उन्होंने कहा, "टोस्टेड या सादी, दोनों तरह की ब्रेड पाचन पर बुरा असर डाल सकती हैं।"
read more at Hindustan Times
Load More