Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ईरान के बाद इज़रायल ने युद्धविराम स्वीकार किया
short by Monika sharma / on Tuesday, 24 June, 2025
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ईरान के साथ युद्धविराम स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, "ईरान की तरफ से किसी भी उल्लंघन का बलपूर्वक जवाब देंगे।" उन्होंने ईरान के परमाणु खतरे का खात्मा करने में साथ देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को शुक्रिया कहा। पहले ईरान ने युद्धविराम की घोषणा कर दी थी।
ऋषभ पंत को ICC ने इस वजह से लगाई फटकार
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Tuesday, 24 June, 2025
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई है। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी में शेप की जांच के बाद अंपायरों के गेंद बदलने से मना करने पर पंत ने गुस्से में गेंद ज़मीन पर फेंक दी थी।
read more at ICC
अब प्रभावी हो गया है ईरान-इज़रायल युद्धविराम, उल्लंघन न करें: ट्रंप
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Tuesday, 24 June, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि ईरान-इज़रायल युद्धविराम अब प्रभावी हो गया है और उन्होंने दोनों देशों से इसका उल्लंघन न करने की अपील की है। ईरान ने शुरुआत में ट्रंप के युद्धविराम के दावे को खारिज कर दिया था लेकिन कुछ देर बाद कहा था कि उसकी ओर से युद्धविराम शुरू हो गया है।
read more at truth
ईरान ने आखिरकार कर दी युद्धविराम की घोषणा
short by Monika sharma / on Tuesday, 24 June, 2025
ईरान की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि इज़रायल के साथ युद्धविराम शुरू हो गया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम का एलान किए जाने के बाद ईरान ने कहा था कि फिलहाल युद्धविराम पर कोई समझौता नहीं हुआ है। ट्रंप के एलान के बाद ईरान ने इज़रायल पर मिसाइलें दागी थीं।
read more at X
ट्रंप ने ईरान से युद्धविराम की भीख मांगी: ईरानी सरकारी मीडिया
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Tuesday, 24 June, 2025
ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कतर में अमेरिकी बेस पर ईरानी हमले के तुरंत बाद ईरान-इज़रायल के बीच युद्धविराम का अनुरोध 'भीख मांगने वाले तरीके से' किया। ईरान ने ट्रंप के सीज़फायर वाले दावे को शुरू में खारिज कर दिया था। इज़रायल का दावा है ट्रंप की घोषणा के बाद भी ईरान ने मिसाइलें दागीं।
read more at Outlook India
Load More