मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है और संगम पहुंचने के सभी रास्तों में तकरीबन 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में अबतक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।