सरकार ने उन 33 सवालों की सूची जारी की है जो भारत की जनगणना-2027 के प्रथम चरण (मकान सूचीकरण और मकानों की गणना हेतु) में पूछे जाएंगे। इन सवालों में 'भवन नंबर', 'जनगणना मकान नंबर', 'मकान की छत में इस्तेमाल प्रमुख सामग्री', 'परिवार क्रमांक', 'पेयजल का मुख्य स्रोत', 'शौचालय की सुलभता', 'परिवार के मुखिया का नाम' और अन्य शामिल हैं।