Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को होता है किडनी स्टोन का सबसे ज़्यादा खतरा: स्टडी
short by पंकज कसरादे / on Thursday, 25 December, 2025
मेयो क्लिनिक प्रोसीडिंग्स की स्टडी के मुताबिक, नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोग अपनी लाइफस्टाइल को ठीक से मैनेज नहीं कर पाते हैं जिस कारण उनमें किडनी स्टोन होने का खतरा सबसे ज़्यादा होता है। स्टडी में बताया गया है कि स्मोकिंग, नींद की कमी, पर्याप्त पानी न पीना और वज़न बढ़ना इस जोखिम को और बढ़ा देता है।
read more at ABP न्यूज़
सर्दियों में क्यों बदलता है पेशाब का रंग, क्या यह बीमारी का संकेत है?
short by शुभम श्रीवास्तव / on Thursday, 25 December, 2025
सर्दियों में पेशाब का रंग बदलना हमेशा बीमारी का संकेत नहीं होता। लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के डॉ. एल.एच. घोटेकर के अनुसार ठंड में लोग पानी कम पीते हैं, जिससे पेशाब गाढ़ा और गहरा पीला हो सकता है। हालांकि अगर रंग बहुत गहरा, लाल या भूरा हो और दर्द, जलन जैसे लक्षण हों तो डॉक्टर से सलाह ज़रूरी है।
होटल के बाथरूम में कांच की दीवारें क्यों होती हैं?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 25 December, 2025
अधिकांश होटल के बाथरूम में कांच की दीवारें होती हैं क्योंकि इससे कमरे बड़े और खुले हुए लगते हैं। रेनेसां गोवा की महाप्रबंधक रूपा सिंह ने कहा, "इनसे रोशनी अंदर आती है...खुलेपन का एहसास होता है।" कांच बाथरूम को हाई-एंड डिज़ाइन वाला स्लीक लुक देता है और टाइल वाली दीवारों के मुकाबले ग्लास पैनल साफ करना भी आसान होता है।
read more at Reddit
कोई व्यक्ति 60 दिन तक रोज़ थोड़ी-सी अदरक चबाए तो क्या होगा?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 25 December, 2025
डाइटीशियन डॉक्टर अमरीन शेख के मुताबिक, कोई व्यक्ति अगर 60-दिन तक रोज़ थोड़ी-सी अदरक चबाए तो उसके गले में जलन कम हो सकती है और एयरवेज़ में आराम मिल सकता है। उन्होंने कहा, "6-8 हफ्तों में लोगों की खांसी कम, पाचन बेहतर और ब्लोटिंग भी कम होने लगती है। सांस की समस्या के सीज़नल लक्षणों में भी यह आरामदायक है।"
read more at Indian Express
क्या है नीली हल्दी जिसका ज़िक्र प्रियंका गांधी ने संसद में किया, क्या हैं इसके फायदे?
short by / on Thursday, 25 December, 2025
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने नीली हल्दी का ज़िक्र किया। नीली हल्दी को काली हल्दी/करकुमा कैसिया भी कहते हैं और इसमें ऐंटी-ऑक्सीडेंट, ऐंटी-इंफ्लेमेटरी और ऐंटी-बैक्टीरियल गुण काफी अधिक होते हैं। प्रियंका ने बताया कि यह प्रदूषण से बचाव में मदद करती है और गले की जलन व एलर्जी से भी राहत देती है।
Load More