Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जैश की महिला विंग में शामिल हुईं 5,000 औरतें, दी जा रही 'फिदायीन' हमले की ट्रेनिंग
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 4 December, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' में परिवार के 10 सदस्यों व 3 करीबियों को खोने वाले आंतकी मसूद अज़हर ने सोशल मीडिया पोस्ट में खतरनाक दावे किए हैं। बकौल मसूद, जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग 'जमात-उल-मुमीनात' में पिछले कुछ हफ्तों में 5,000 से अधिक महिलाओं की भर्ती हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन महिलाओं को फिदायीन गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
सुषमा स्वराज के पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का हुआ निधन
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 4 December, 2025
पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति और मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का 73-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह जाने-माने अधिवक्ता रहे थे और सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस कर चुके थे। सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की बेटी बांसुरी स्वराज अभी नई दिल्ली से सांसद हैं। सुषमा का 2019 में निधन हुआ था।
दुकान में घुसा, फिर ताबड़तोड़ चाकू घोंपा; यूपी में ज्वैलर की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 4 December, 2025
गाजियाबाद (यूपी) के मोदीनगर में गुरुवार सुबह गिरधारी लाल नामक सर्राफा कारोबारी की एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना में कारोबारी का बेटा भी घायल हुआ। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें हमलावर दुकान में घुसने के बाद कारोबारी की आंखों पर मिर्च फेंकता दिख रहा है। वहीं, लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया था।
राज निदिमोरु और सामंथा रुथ प्रभु की शादी के बाद फिल्ममेकर की पूर्व पत्नी ने तोड़ी चुप्पी
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 4 December, 2025
राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर सामंथा रुथ प्रभु से फिल्ममेकर की शादी के बाद से खुद को मिल रहे 'समर्थन' पर आभार जताया है। उन्होंने लिखा, "मेरे पास कोई टीम...कोई पीआर नहीं...मेरे पेज को मैनेज...करने वाला स्टाफ/सहयोगी भी नहीं।" बकौल श्यामली, उनका ध्यान स्टेज-4 कैंसर से जूझ रहे अपने गुरु पर है।
read more at Hindustan Times
Indigo ने लगातार दूसरे दिन रद्द कीं 200 उड़ानें, एयरपोर्ट्स पर मची अफरा-तफरी
short by शुभम श्रीवास्तव / on Thursday, 4 December, 2025
इंडिगो ने गुरुवार को क्रू की कमी के कारण देशभर में करीब 200 उड़ानें रद्द कर दीं जिससे एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई। बेंगलुरु से 73, मुंबई से 85 और दिल्ली से 33 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। इससे एक दिन पहले भी इतनी ही उड़ानें रद्द या विलंबित हुई थीं जिसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइन अधिकारियों को तलब किया।
Load More