'ऑपरेशन सिंदूर' में परिवार के 10 सदस्यों व 3 करीबियों को खोने वाले आंतकी मसूद अज़हर ने सोशल मीडिया पोस्ट में खतरनाक दावे किए हैं। बकौल मसूद, जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग 'जमात-उल-मुमीनात' में पिछले कुछ हफ्तों में 5,000 से अधिक महिलाओं की भर्ती हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन महिलाओं को फिदायीन गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा है।