दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित बेनेगल लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनकी बेटी ने निधन की पुष्टि की है। 'अंकुर', 'निशांत', 'मंथन' और 'ज़ुबैदा' जैसी फिल्मों के लिए चर्चित बेनेगल पैरेलल सिनेमा के अग्रणी निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं।