अंधेरे के कारण बदमाशों ने MP में ननद की जगह गलती से भाभी को कर लिया किडनैप, किया रेप
गुना (एमपी) में घर की छत पर पति के साथ सो रही एक 20-वर्षीय विवाहिता का अपहरण कर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया, "बदमाशों की बातचीत से पता चला कि वे मेरी ननद को उठाने आए थे लेकिन अंधेरे में गलती से मुझे उठा लिया।" पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।