तलाक होने पर एस्ट्रोनॉमर के CEO ऐंडी बायरन की पत्नी को मिल सकती है इतनी रकम
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कंपनी की एचआर हेड संग इश्क लड़ाते हुए पकड़े जाने के बाद एस्ट्रोनॉमर के सीईओ ऐंडी बायरन पत्नी मेगन केरिगन संग तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद मेगन को बायरन की कुल संपत्ति का 50% तक मिल सकता है। बायरन की संपत्ति $20-$70 मिलियन बताई जा रही है।