दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान: क्लीन शेव रखने वाले देवर संग भागी महिला का मौलाना पति
मेरठ (यूपी) में मौलाना पति के दाढ़ी कटवाने से इनकार करने पर क्लीन शेव रखने वाले देवर संग भागी महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है। मौलाना ने कहा कि दाढ़ी और दीन के लिए 10 बीवियां कुर्बान हैं। शादी के कुछ दिनों बाद ही भागी महिला ने कहा था कि उसे पति की लंबी दाढ़ी चुभती है।