प्रेमी के लिए घर से भागी थी एमपी की श्रद्धा तिवारी, शादी उससे की जिसका नाम भी नहीं था मालूम

इंदौर (एमपी) की श्रद्धा तिवारी शादी करके लौटी है। श्रद्धा ने 22 अगस्त को घर से भागने के बाद बॉयफ्रेंड को बुलाया था लेकिन वह नहीं आया तो श्रद्धा अकेले ही ट्रेन में बैठ गई। इस दौरान वह करणदीप नामक इलेक्ट्रीशियन से मिली और दोनों ने शादी कर ली। श्रद्धा को इससे पहले करणदीप का नाम तक नहीं पता था।

Load More