बहन के घर अचानक बिगड़ा मूड, IAF के इंजीनियर ने बेंगलुरु में 24वीं मंज़िल से कूदकर की खुदकुशी

बेंगलुरु (कर्नाटक) में वायुसेना के 25-वर्षीय इंजीनियर लोकेश पवन कृष्ण ने रविवार को 24वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लोकेश अपनी बहन के घर गए हुए थे जो प्रेस्टीज जिंदल सिटी अपार्टमेंट की 24वीं मंज़िल पर रहती हैं। पुलिस के अनुसार, किसी बात को लेकर लोकेश का मू़ड बिगड़ गया और गुस्से में वह बालकनी से कूद गए।

Load More