भारत के खिलाफ 4 दिन नहीं टिक पाएगा पाक, अगला गुरुकुल कराची में बनाना पड़ेगा: रामदेव
योगगुरु रामदेव ने कहा है, "पाकिस्तान युद्ध में भारत के खिलाफ 4 दिन भी खड़ा नहीं रह पाएगा…मुझे लगता है कि कुछ दिनों में हमें अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में बनाना पड़ेगा।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अपने आप ही टूट जाएगा…बलूचिस्तान में रहने वाले पश्तून आज़ादी की मांग कर रहे हैं…पाक अधिकृत कश्मीर में हालात और भी ज़्यादा बुरे हैं।"