मुसलमान को ज़िल्लत सहना पड़ रहा है, उसमें 80% योगदान सुअर पाकिस्तान का है: खान सर

मशहूर शिक्षक खान सर ने पाकिस्तान को लेकर कहा है, "मुसलमान को अगर ज़िल्लत सहना पड़ रहा है तो उसमें 80% योगदान इन्हीं चोट्टों का है जो मस्जिद में बम फोड़ देता है।" उन्होंने आगे कहा, "दुबई एयरलाइंस भाड़े पर पाकिस्तान से जहाज़ ले जाती थी और आज दुबई कहां हो गया। पाकिस्तान अब सुअर है और दुबई शेर है।"

Load More