यूपी में SBI के ATM से निकले ₹500 के नकली नोट, लिखा है 'फुल ऑफ फन'

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में एसबीआई के एटीएम से ₹500 के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है जिनमें 'फुल ऑफ फन', 'चूरन लेबल' और 'मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। कई लोगों से शिकायतें मिलने पर पुलिस ने शनिवार को एटीएम बंद करा दिया। सुमित नामक एक शख्स ने ₹10,000 निकाले थे जिनमें से उन्हें 4 नकली नोट मिले।

Load More