लोन ऐप से मुंबई की महिला ने लिया लोन, पैसे चुकाने के बाद कर्मी ने उसकी न्यूड फोटो की वायरल

मुंबई की एक महिला लोन ऐप धोखाधड़ी की शिकार हुई है। उसने 'कैश लोन' ऐप से ₹1300 का लोन लिया और इसके कुछ दिन बाद कंपनी के एक कर्मचारी ने उसे पैसे न चुकाने पर उसकी न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। बकौल महिला, पैसे चुकाने के बाद भी उसने उसकी फर्ज़ी न्यूड तस्वीरें परिवार व दोस्तों को भेजीं।

Load More