Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एलएसजी ने जीत के साथ खत्म किया आईपीएल 2024 का अपना अभियान, एमआई को मिली 10वीं हार
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 17 May, 2024
एलएसजी ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में एमआई को 18 रनों से हराकर आईपीएल 2024 में अपना अभियान खत्म किया। एमआई की इस सीज़न में यह 10वीं हार है और उसने अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहते हुए अपना अभियान खत्म किया। मैच में एलएसजी ने 214/6 का स्कोर बनाया और एमआई को 196/6 के स्कोर पर रोक दिया।
read more at ESPNcricinfo
आग लगने की आशंका के बाद एअर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
short by रौनक राज / on Friday, 17 May, 2024
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की आशंका के बाद शुक्रवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में 175 लोग सवार थे। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को बेंगलुरु भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
read more at LatestLY
पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया: मालीवाल
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 17 May, 2024
'आप' सांसद स्वाति मालीवाल ने 'आप' के आरोप 'बीजेपी ने मालीवाल को दिल्ली सीएम के आवास पर भेजा था' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया।" उन्होंने कहा, "दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच कबूल किया था और आज यू-टर्न।"
स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने भेजा था: मारपीट मामले पर 'आप'
short by रौनक राज / on Friday, 17 May, 2024
'आप' सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए जाने के बाद 'आप' नेता आतिशी ने कहा है, ''बीजेपी ने साज़िश के तहत स्वाति को 13 मई को...दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भेजा था।'' उन्होंने कहा, "जब से केजरीवाल को ज़मानत मिली है…तब से बीजेपी बौखलाई हुई है...इसी के चलते बीजेपी ने साज़िश रची।"
read more at X
मालीवाल की 'पिटाई' के मामले की जांच के लिए सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 17 May, 2024
'आप' से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की 'पिटाई' के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। मालीवाल ने सीएम आवास पर अपने साथ हुई मारपीट को लेकर केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और कहा कि उन्होंने पूरी ताकत से मुझपर हमला किया।
Load More