शुक्रवार को रिलीज़ हुई सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' में आज तक के अनुसार दर्शकों को जबरदस्त स्क्रिप्ट और उम्दा एक्टिंग देखने को मिलेगी। जनसत्ता ने इसे साधारण लड़की की असाधारण बहादुरी की कहानी बताया है। भास्कर के अनुसार ये एक बेहतरीन बायोपिक है। 'नीरजा' को आजतक व हिन्दुस्तान टाइम्स ने 4/5 और भास्कर ने 3/5 स्टार दिए हैं।