इंस्टाग्राम ने 'स्टोरी' सेक्शन के लिए नया फीचर जारी किया है, जिससे फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी इमोजी के ज़रिए रिऐक्शन दिए जा सकेंगे। इसके लिए 'स्टोरी' में टेक्स्ट बार के बाएं तरफ दिख रहा 'स्माइलिंग फेस' इमोजी टैप करना होगा। सभी आईओएस और एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जारी इस फीचर के तहत 6 इमोजी दिए गए हैं।