रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 16वें कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया और कहा, "अब मोबाइल पर भी मन की बात सुनी जा सकती है। इसके लिए आपको 8190881908 पर मिस्ड कॉल करना है।" उन्होंने दोहराया कि लोग अपने आइडिया और सजेशन 'MyGov' के टॉल फ्री नंबर 1800117800 पर दे सकते हैं।