महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े और बीजेपी नगर इकाई प्रमुख आशीष शेलार ने शुक्रवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास अरब सागर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित कीं। इस मौके पर मुंबई बीजेपी के महासचिव अमरजीत मिश्रा ने कहा कि 'अटल अस्थि कलश यात्रा' का उद्देश्य उनकी विरासत को लोगों तक पहुंचाना है।