Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अरुणाचल में प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले किया उप-मुख्यमंत्री का निजी आवास
short by अंकित रॉय / on Sunday, 24 February, 2019
नामसाई और चांगलांग (अरुणाचल प्रदेश) की गैर-अरुणाचली अनुसूचित जनजातियों को स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र देने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में रविवार को ईटानगर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उप-मुख्यमंत्री चौना मेन के निजी आवास को भी आग के हवाले कर दिया। हालात के मद्देनज़र आईटीबीपी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है।