बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की मां ग्वेन रामपाल का रविवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। गौरतलब है कि चार साल पहले अर्जुन की मां को ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था। ग्वेन के अंतिम संस्कार के दौरान अर्जुन की कथित गर्लफ्रेंड गैबरिएला और पूर्व पत्नी मेहर जेसिया भी नज़र आईं।