चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने 1 दिन में 14 बिलियन डॉलर (लगभग 925 अरब रुपए) की सेल की है जिसके बाद इसने पिछले साल बनाया हुआ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। अलीबाबा ने पिछले साल 9.3 बिलियन डॉलर (लगभग 615 अरब रुपए) की सेल की थी। अलीबाबा हर साल 11 नवंबर को 'सिंगल डे' सेल ऑर्गनाइज़ करती है।