आईआरसीटीसी ने ऐप आधारित टैक्सी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला से साझेदारी की है जिसके अंतर्गत आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से भी ओला कैब बुक की जा सकेगी। इसके तहत यात्री 7 दिन पहले तक कैब बुक कर सकते हैं। गौरतलब है कि यह साझेदारी पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 महीने के लिए हुई है।