वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर अमेरिका की स्पेशल 301 रिपोर्ट को 'एकतरफा' बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को दूसरे देश की संप्रभुता में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। दरअसल अमेरिका ने स्पेशल 301 रिपोर्ट के ज़रिए भारत को आईपीआर के लिहाज से निगरानी की प्राथमिकता सूची में रखा है।