अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए राजस्व मॉडल के तहत बीसीसीआई को आईसीसी से $29.3 करोड़ (करीब ₹1,878 करोड़) मिलेंगे। बीसीसीआई को यह राजस्व वर्ष 2016 से वर्ष 2023 तक की अवधि के लिए दिया जाएगा। बुधवार को हुई आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई ने 'बिग थ्री' मॉडल के तहत $57 करोड़ के राजस्व की मांग की थी।