उत्तरी आगरा (उत्तर प्रदेश) से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा, "आगरा का कोई मतलब नहीं होता। आप कहीं भी देख लीजिए इस नाम की कोई प्रासंगिकता नहीं है।" उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है कि इसका नाम बदलकर 'अग्र-वन' या 'अग्रवाल' होना चाहिए क्योंकि यहां बहुत से वन थे और यहां महाराजा अग्रसेन के अनुयायी रहते हैं।