Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आज ही के दिन उसैन बोल्ट का हुआ था जन्म
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 21 August, 2016
21 अगस्त, 1986 को दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसैन बोल्ट का जन्म कैरेबियाई देश जमैका में हुआ था। बोल्ट के पास अभी तक कुल 9 ओलंपिक पदक हैं जो सभी स्वर्ण हैं। बोल्ट रियो ओलंपिक्स में 4x100 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर, तीन ओलंपिक्स में 3-3 स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।