31 अगस्त 1897 को अमेरिकी आविष्कारक थॉमस अल्वा एडिसन को उनके मूवी कैमरा 'काइनेटोस्कोप' (काइनेटोग्राफ) का पेटेंट मिला था जिसे पहला मूवी प्रोजेक्टर भी कहा जाता है। स्टिल फोटोग्राफ के प्रवर्तकों जोसेफ नीसेफोर नीप्स और लुइस दगेर के फोटोग्राफिक सिद्धांतों पर आधारित इस मूवी कैमरे के पीपहोल से एक बार में एक ही व्यक्ति चलचित्र देख सकता था।