Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 दिसंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है विश्व मृदा दिवस
short by शुभम गुप्ता / on Tuesday, 5 December, 2017
मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और मिट्टी के संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए दुनियाभर में हर साल 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। साल 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस घोषित किया था। यूएन की खाद्य एजेंसी के मुताबिक, हमारे भोजन का 95% हिस्सा मिट्टी से ही आता है।
read more at United Nations