आज ही के दिन 9 अक्टूबर को 'विश्व डाक दिवस' मनाया जाता है। 'विश्व डाक दिवस' डाक सेवाओं के महत्व को उजागर करने और 1874 में स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न में वैश्विक डाक संघ की स्थापना के कारण मनाया जाता है। 1 लाख 55 हज़ार 15 डाकघरों के साथ भारतीय डाक दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है।