Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आर्मी चीफ की नियुक्ति में 3 सीनियर अफसर नज़रअंदाज़ क्यों हुए: तिवारी
short by अकरम शकील / on Sunday, 18 December, 2016
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि नवनियुक्त थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रावत की क्षमता पर संदेह नहीं है, लेकिन सरकार को जवाब देना चाहिए कि सेना प्रमुख की नियुक्ति में 3 सीनियर अफसरों पर रावत को तवज्जो क्यों दी गई। बतौर रिपोर्ट्स, 33 साल बाद सेना प्रमुख की नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता को नजरअंदाज़ किया है।