गृह मंत्रालय ने बुधवार को वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के एनजीओ 'लॉयर्स कलेक्टिव' के खिलाफ विदेशी चंदा विनियमन कानून (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन को लेकर उसका लाइसेंस छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। मंत्रालय ने एनजीओ से 30 दिनों में जवाब देने को कहा है। वहीं, एनजीओ ने इस आदेश को असंवैधानिक बताते हुए चुनौती देने की बात कही।