बतौर रिपोर्ट्स, इराक सरकार ने आई.एस., अलकायदा और बाथ पार्टी से संबंध होने के शक में वॉन्टेड 60 लोगों की सूची में पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के बड़ी बेटी रगद हुसैन को भी शामिल किया है। रगद जुलाई 2003 से अपनी बहन और बच्चे के साथ जॉर्डन में रह रही हैं। रगद पर हिंसा के समर्थन का आरोप है।