इस साल राजकुमार राव की सुभाष चंद्र बोस को लेकर 'बोस: डेड/अलाइव', अपारशक्ति खुराना की 'यो के हुआ ब्रो?' और क्रिकेट को लेकर बनी विवेक ओबरॉय की 'इनसाइड एज' वेब सीरीज़ आईं। इनके अलावा 'व्हाट द फोक्स' और टीवीएफ ने 'बिष्ट प्लीज़ जैसी वेब सीरीज़ बनाईं। इंजीनियर्स को लेकर 'लाखों मे एक' और 'ऑनेस्ट कैंपस प्लेसमेंट्स' सीरीज़ बनी।