नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और उनके मंगेतर आनंद पीरामल के लिए शनिवार को उदयपुर में हुए प्री-वेडिंग जश्न समारोह में 'कल हो ना हो' फिल्म के 'माही वे' गाने पर अपने बेटों के साथ डांस किया। दो दिन चलने वाले इस प्री-वेडिंग जश्न का आयोजन उदयपुर के 'द ओबेरॉय उदयविलास' में किया गया है।