उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि उनका सरकारी आवास भी बंदरों के आतंक से अछूता नहीं है और सरकार को इसका समाधान ढूंढना चाहिए। इससे पहले, इंडियन नैशनल लोकदल के सांसद राम कुमार कश्यप ने बंदरों का मुद्दा उठाते हुए राज्यसभा में कहा कि बंदर उनके घर में घुसकर पौधे उखाड़ देते हैं और कपड़े लेकर भाग जाते हैं।