पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की मौजूदा फॉर्म अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा, "धोनी की फॉर्म से खुश हूं, शायद वह इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। गौरतलब है, धोनी ने आईपीएल-11 में अब तक 360 रन बनाए हैं।