मॉडल एंजेला क्रिस्लिंस्की ने अभिनेता ऋतिक रोशन से एक अंग्रज़ी अखबार में छपी खबर के लिए माफी मांगी है, जिसमें एंजेला के हवाले से लिखा गया था कि ऋतिक उनके दोस्त और गुरु हैं। एंजेला ने कहा, "मैं आपकी बहुत इज्ज़त करती हूं सर (ऋतिक) और मैं ऐसी भ्रामक हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं। यह काफी दुखद था।"