शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' आज तक के मुताबिक, एक बेनकाब बुर्का है जो इस्मत चुगतई की कहानियों की याद दिलाती है। बतौर आज तक, बेहतरीन डायलॉग्स वाली इस फिल्म से आम आदमी खुद को जोड़ लेता है। क्विंट के मुताबिक, फिल्म से एक क्रांति की शुरुआत हो सकती है।