आगामी एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म 'डेस्पिकेबल मी 3' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह 'डेस्पिकेबल मी' सीरीज़ की तीसरी फिल्म है और 2013 में आई फिल्म 'डेस्पिकेबल मी 2' का सीक्वल है। इसमें फिल्म के किरदार ग्रू और मिनियंस नज़र आ रहे हैं। पीयर कॉफिन और काइल बाल्दा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 जून 2017 को 3डी में रिलीज़ होगी।