एप्पल ने बताया है कि एप्पल टीवी (सेट-टॉप बॉक्स) को 4K एचडीआर (हाई डायनैमिक रेंज) में अपग्रेड कर उसमें लाइव स्पोर्ट्स टैब दिया गया है। टैब में सभी लाइव खेल देखने के विकल्प होंगे और इसके 4K एचडीआर फीचर की मदद से विज़ुअल हाई कलर प्रोफाइल में दिखेंगे। एप्पल टीवी की कीमत ₹11,500 (32 जीबी) और ₹12,800 (64 जीबी) होगी।